Top 25 General Knowledge Questions – Free Practice Test Set 12

Are you preparing for competitive exams like SSC, UPSC, Railway, Banking, or State Government jobs? Then practicing General Knowledge (GK) questions daily is crucial to crack these exams with confidence. In this article, we bring you a Top 25 General Knowledge Practice Test – absolutely free, designed to test your awareness of Indian and world events, history, polity, geography, science, and current affairs.

0%

Top 25 General Knowledge Questions – Free Practice Test Set 12

Are you preparing for competitive exams like SSC, UPSC, Railway, Banking, or State Government jobs? Then practicing General Knowledge (GK) questions daily is crucial to crack these exams with confidence. In this article, we bring you a Top 25 General Knowledge Practice Test – absolutely free, designed to test your awareness of Indian and world events, history, polity, geography, science, and current affairs.

1 / 25

पोस्टल इंडेक्स नंबर (पिन) भारतीय डाक विभाग द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला छह अंकों का कोड है, कोड के पहले दो अंक (एक साथ लिया गया) का क्या मतलब है?

2 / 25

'स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत (Healthy States, Progressive India)' रिपोर्ट कौन जारी करता है ?

3 / 25

'भारतीय सिनेमा का जनक' किसे कहा जाता है?

4 / 25

नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर जिसमें वास्तु संबंधी खगोल विज्ञान उपकरण मौजूद है किसके द्वारा बनवाया था?

5 / 25

निम्नलिखित मूर्तियों में से कौन सी मूर्ति आजादी के प्रतीक के रूप में एक फ्रांसीसी मूर्तिकार द्वारा डिजाइन की गई है?

6 / 25

निम्नलिखित में से कौन सा जल स्रोत ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड से अलग करता है?

7 / 25

दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के दक्षिणी छोर का नाम क्या है? इस जगह पर प्रशांत और अटलांटिक महासागर आपस में मिलते हैं।

8 / 25

निम्नलिखित में से कौन सा पड़ोसी देश, पाक जलडमरूमध्य (Palk Strait) और मन्नार की खाड़ी (Gulf of Mannar) द्वारा निर्मित समुद्र के एक संकीर्ण चैनल के द्वारा भारत से अलग होता है?

9 / 25

दक्षिण-पूर्वी भारत और उत्तरी श्रीलंका के बीच बंगाल की खाड़ी के प्रवेश द्वार (inlet) को क्या कहा जाता है?

10 / 25

भारत के तमिलनाडु राज्य और द्वीपीय राष्ट्र श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के जाफना जिले के बीच स्थित है।

11 / 25

............का निर्वाचन एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जो संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों से मिलकर बनता है।

12 / 25

निम्नलिखित में से कौन कभी भी भारत का उपराष्ट्रपति नहीं रहा है?

13 / 25

भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के सम्बन्ध में होने वाले विवाद में अंतिम फैसला लेने का अधिकार किसका है?

14 / 25

भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया भारतीय संविधान के ......... में उल्लिखित है।

15 / 25

भारतीय संसद के प्रत्येक सदन को, बुलाने और स्थगित करने का अधिकार किसे है?

16 / 25

निम्नलिखित में से किस उपनिषद में 'वसुधैवकुटुम्बकम्' शब्द का उल्लेख किया गया है?

17 / 25

निम्नलिखित में से किस वेद को "गीत की पुस्तक", "मंत्रों का वेद" या "गीत का योग" भी कहा जाता है?

18 / 25

ऋग्वेद के स्त्रोतों (Hymns) को ______ के रूप में भी जाना जाता है।

19 / 25

सिंधु घाटी सभ्यता ......... वर्ष पुरानी है और दक्षिण में गंगा घाटी के निचले क्षेत्रों व उत्तर में मालवा तक फैली हुई थी।

20 / 25

प्रसिद्ध सिंधु घाटी स्थल मोहनजोदड़ो की पहली बार खुदाई किस प्रख्यात भारतीय पुरातत्वविद् द्वारा की गई थी?

21 / 25

'हुलिवेश (Huli Vesha)' ______ के तटीय क्षेत्र में एक लोकप्रिय लोक नृत्य है।

22 / 25

पृथ्वी की सतह से ऊपर वायुमंडलीय परतों का सही क्रम क्या है?

23 / 25

1987 में किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत गोवा को विधानसभा युक्त पूर्ण राज्य बनाया गया था और दमन और दीव को केन्द्र शासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया था?

24 / 25

निम्नलिखित में से कौन-से राजा, संघमित्रा और महेंद्रवर्मन के पिता थे।

25 / 25

निम्नलिखित ग्रहों में से किस ग्रह का कोई भी चंद्रमा (उपग्रह) नहीं है?

RRB NTPC 02.04.2016 (Shift-I) Stage It

Your score is

The average score is 52%

0%

Exit

Top 25 General Knowledge Questions – Free Practice Test Set 12

🧠 Why Practice GK Daily?

General Knowledge is a scoring section in most exams. Regular practice helps you:

  • Improve accuracy
  • Save time in the exam
  • Stay updated with current events
  • Boost confidence

✅ Key Highlights of This Free GK Practice Test:

  • Covers topics from History, Geography,  Polity, and Static GK.
  • Ideal for all competitive exams: SSC,  UPSC, State PSC, Railways
  • Updated as per the latest exam pattern

📈 Pro Tips to Improve Your GK

✔️ Read daily newspapers or current affairs apps.

✔️ Attempt regular online quizzes and mock tests.

✔️ Revise previous years’ GK questions.

✔️ Make short notes for last-minute revision.

Conclusion

Practicing GK daily is a smart step towards achieving your government job dream. Bookmark this page or take a printout of this Top 25 General Knowledge Questions – Free Practice Test and revise them often. Keep learning and stay ahead!