General science Mock Test Quiz in Hindi – Set 6
General science Mock Test Quiz in Hindi : सामान्य विज्ञान (General Science) आज के समय में लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, चाहे बात SSC, UPSC, रेलवे, बैंकिंग, या राज्य स्तरीय परीक्षाओं की हो। जनरल साइंस के सवाल सीधे आपके कॉन्सेप्ट और समझ की परीक्षा लेते हैं। इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं जनरल साइंस मॉक टेस्ट क्विज जो आपके ज्ञान को परखेगा और आत्ममूल्यांकन का मौका देगा।
General science Mock Test Quiz in Hindi –
1. विभवांतर को मापने के लिए __________ उपकरण का उपयोग किया जाता है।
(a) अमीटर
(b) गैल्वेनोमीटर
(c) विभवमापी
(d) वोल्टमीटर
Ans. (d) वोल्टमीटर
2. टैकोमीटर, ………….. का मापन करता है।
(a) मिश्रधातु के संघटन
(b) द्रव की प्रवाह दर
(c) तापमान
(d) गतिपालक चक्र (flywheel) की घूर्णनात्मक चाल
Ans. (d): टैकोमीटर के द्वारा मशीन या मीटर के गतिपालक (घूमने वाले) चक्र की घूर्णनात्मक चाल ज्ञात करते हैं। इस मीटर के प्रयोग से गतिपालक चक्र की प्रति मिनट घूमने की गति (R.P.M) को मापा जाता है।
3. कुछ राशियों के भौतिक गुण को दर्शाने के लिए उनके परिमाण के साथ दिशा भी निर्दिष्ट की जाती है। इस प्रकार की भौतिक राशि को…………कहा जाता है।
(a) सदिश
(b) द्वि अदिश
(c) अदिश
(d) द्वि सदिश
Ans. (a) सदिश
4. जब कोई आदमी दीवार को धक्का दे, लेकिन इसे विस्थापित करने में विफल रहे, तो यह………..करता है।
(a) सकारात्मक कार्य
(b) नकारात्मक कार्य
(c) अधिकतम सकारात्मक कार्य
(d) बिल्कुल कोई कार्य नहीं
Ans.(d) जब कोई आदमी दीवार को धक्का दे, लेकिन इसे विस्थापित करने में विफल रहे तो वह बिल्कुल कोई कार्य नहीं करता है।
5. एक वस्तु की स्थितिज ऊर्जा में इसकी ………… के साथ वृद्धि होती है-
(a) वेग
(b) ऊँचाई
(c) विस्थापन
(d) दूरी
Ans : (b) एक वस्तु की स्थितिज ऊर्जा में इसकी ऊँचाई के साथ वृद्धि होती है।
6. बंदूक से चली गोली लक्ष्य के भीतर गहराई से चली जाती है, क्योंकि इसमें …….. होती है-
(a) ऊष्मीय ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) रासायनिक ऊर्जा
(d) गतिज ऊर्जा
Ans. (d) गतिज ऊर्जा
7. निम्नलिखित में से किसे न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है?
(a) शक्ति
(b) संवेग
(c) ऊर्जा
(d) बल
Ans : (c) ऊर्जा
8. शीशा पेंसिल में शीशे का प्रतिशत है _________
(a) 50
(b) 0
(c) 70
(d) 100
Ans. (b) शीशा पेंसिल में शीशे का प्रतिशत 0 (शून्य) होता है क्योंकि पेंसिल का निर्माण ग्रेफाइट से होता है। ग्रेफाइट कार्बन का एक अपरूप है।
9. सोडियम कार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है?
(a) खाने का सोडा
(b) धावन सोडा
(c) ब्लीचिंग पाउडर
(d) साधारण नमक
Ans. (b) सोडियम कार्बोनेट का सामान्य नाम धावन सोडा है।
10. नेट्रीयम निम्न में से किसका लैटिन नाम है:
(a) लीथियम
(b) सोडियम
(c) रुबीडियम
(d) पोटैशियम
Ans. (b) सोडियम
11. सोडियम धातु _________ में संग्रहीत होती है।
(a) एल्कोहल
(b) ईथर
(c) केरोसीन
(d) जल
Ans. (c) केरोसीन
12. चौक का रासायनिक नाम क्या है?
(a) कैल्शियम सल्फेट
(b) कैल्शियम नाइट्रेट
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) कैल्शियम फॉस्फाइड
Ans: (c) कैल्शियम कार्बोनेट
13. कैल्शियम ऑक्साइड का दूसरा नाम क्या है?
(a) क्विकलाइम
(b) सीमेंट
(c) लाइम सोडा
(d) बेकिंग सोडा
Ans. (a) : क्विकलाइम
14. निम्नलिखित में से कौन सी धातु उच्च तापमान पर भी ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया नहीं करती है?
(a) एल्युमीनियम
(b) चांदी
(c) सीसा
(d) जस्ता
Ans : (b) चांदी
15. निम्न में से किसे पीटकर पतली चादरें बनाई जा सकती हैं?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) सल्फर
(d) लोहा
Ans. (d) लोहा आघातवर्धनीय एवं तन्य होता है। अतः लोहे को पीटकर उसकी पतली चादरें बनाई जा सकती है।
इस मॉक टेस्ट में क्या मिलेगा?
- 10 महत्वपूर्ण प्रश्न (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान से)
- हर प्रश्न का सही उत्तर
- टॉपिक वाइज कवरेज
- परीक्षा की तैयारी में सुधार का अवसर
General Science Mock Test क्यों ज़रूरी है?
- अपने वर्तमान ज्ञान का मूल्यांकन करने के लिए
- कमज़ोर टॉपिक्स को पहचानने के लिए
- कॉन्सेप्ट क्लियर करने के लिए
- समय प्रबंधन और सटीकता बढ़ाने के लिए
- परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए
निष्कर्ष
General Science Mock Test Quiz न सिर्फ आपके ज्ञान का मूल्यांकन करता है बल्कि यह आपके आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है। हर दिन थोड़ा अभ्यास और नियमित मॉक टेस्ट आपकी सफलता की कुंजी बन सकते हैं। इस लेख में दिए गए प्रश्नों से आप अपने Science section को मजबूत बना सकते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
General Science Objective Questions | SSC, Railway & BPSC Free Quiz
23 To 26 September 2025 Daily Current Affairs | UPSC | BPSC | SSC | Railway
19 September 2025 Daily Current Affairs | UPSC | BPSC | SSC | Railway
Daily Current Affairs Quiz With Answers : ( 18 September 2025 )
Daily Current Affairs Quiz With Answers : ( 17 September 2025 )